कर्नल सोफिया पर दिए बयान पर विजय शाह की लगी क्लास! हवाई चप्पल में पहुंचे दफ्तर और...
मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया पर दिए बयान पर बवाल, जेपी नड्डा ने रिपोर्ट मांगी। इसके बाद हवाई चप्पल में पार्टी कार्यालय पहुंचे विजय शाह ने माफ़ी मांगी। उन्होंने बयान में यह भी कहा कि अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह का एक बयान उनके लिए आफत बन गया है। यह बयान उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया था। उनके इस बयान का संज्ञान राष्ट्रीय नेतृत्व ने लिया और जेपी नड्डा ने इसको लेकर मध्य प्रदेश संगठन से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद नाराज आलाकमान ने आनन-फानन में विजय शाह को प्रदेश मुख्यालय तलब किया। जब प्रदेश संगठन महामंत्री ने विजय शाह को मिलने बुलाया तो वह हवाई चप्पल के ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि विजय शाह ने अपने बयान पर माफी मांगी है और संगठन महामंत्री को आश्वासन दिया है कि वह आगे से ऐसा नहीं करेंगे। इसके बाद वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिले। दोनों ही जगहों पर उन्होंने बयान को लेकर सफाई दी। ज्ञात हो कि विजय शाह सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहीं पर उन्होंने कर्नल सोफिया को लेकर बयान दिया था।