PM Modi का एयरबेस पर Surprise! S-400 और Mig-29 देख पाक की हवाई उड़ गई! | Operation Sindoor Update

| Updated : May 13 2025, 10:11 PM
Share this Video

ऑपरेशन सिंदूर’ पर राष्ट्र को संबोधित करने के बाद, पीएम मोदी ने 13 मई को आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य एयरबेस है। प्रधानमंत्री जब वहां पहुंचे तो वायु सेना के जवानों का जोश देखते ही बना और पीएम मोदी की मौजूदगी में आदमपुर एयरबेस ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों गूंज उठा। अपने दौरे के दौरान, पीएम को भारतीय वायु सेना के कर्मियों ने नवीनतम घटनाक्रम और संचालन के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी के दौरे से आई वीडियो में एस-400 और मिग-29 जेट विमानों को पीछे देखा जा सकता है। इन वीडियो में एस-400 और मिग-29 जेट की मौजूदगी पाकिस्तान के दावे को झूठा करार देती है। पीएम मोदी ने सैनिकों से बातचीत करने, उनका मनोबल बढ़ाने और जबांजों के साथ तस्वीरें खिंचवाने का भी अवसर लिया। एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने लिखा कि “साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ होना बहुत ही खास अनुभव था”। आदमपुर एयर बेस में प्रधानमंत्री का दौरा पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद किसी भी सैन्य एयर स्टेशन का उनका पहला दौरा है।

Related Video