गोलीबारी में घायल मासूमों के बीच फ़रिश्ता बनकर पहुँची भारतीय सेना | मानवता की मिसाल
पुंछ , 13 मई 2025 , एएनआईः ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में रह-रह कर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने बहादुरी से नाकाम कर दिया। हालांकि, कुछ स्थानों पर आम नागरिकों के घरों पर हुए हमलों में कई लोग घायल हो गए। इन घायलों की मदद के लिए भारतीय सेना खुद गांव-गांव जाकर राहत अभियान चला रही है। छोटे-छोटे बस्तियों में सेना के जवान मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को दवाइयाँ, प्राथमिक उपचार उपलब्ध करा रहे हैं ताकि हालात जल्द सामान्य हो सकें। सैनिक खुद घायलों की मरहम-पट्टी कर रहे हैं। सेना को अपने बीच इस तरह सक्रिय देखकर लोग बेहद खुश हैं और उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। वाकई, सेना का यह सेवा भाव उनके शौर्य और मानवीय पराक्रम का प्रतीक है। लोग भारतीय सेना की दिल खोलकर सराहना कर रहे हैं।