मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों के स्वागत पर की पुष्प वर्षा, सावन महीने में हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया संदेश

यूपी के शामली जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कावंड़ियों के स्वागत पर पुष्प वर्षा करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को पानी की बोतल दी। विशेष समुदाय के लोगों का कहना है कि हिंदू-मुस्लिम एकता का नया संदेश देना चाहते है। 

| Updated : Jul 25 2022, 12:21 PM
Share this Video

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना में मुस्लिम समुदाय की तरफ से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही शिव भक्तों को पानी की बोतलें भी वितरित की। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब निवासी हजारों शिवभक्त कैराना पानीपत खटीमा राजमार्ग से गुजर रहे हैं। शहर के कांधला तिराहे पर मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए, जहां पर उन्होंने अपने गंतव्य की ओर लौट रहें शिव भक्तों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। 

दरअसल शामली का कैराना कभी पलायन के लिए बदनाम रही। लेकिन सोमवार को कैराना की धरती से मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रावण मास में हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दें दिया हैं। राजा कर्ण की नगरी कैराना हमेशा की तरह एक बार फिर हिंदू मुस्लिम एकता की अनुठी मिसाल पेश कर रहा हैं। शिव भक्तों के स्वागत को लेकर सभासद राशिद उर्फ पोती ने कहा कि कैराना को कुछ असामाजिक तत्वों ने बदनाम करने का काम किया था, लेकिन कैराना हमेशा से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना गया हैं। 

आज उनके एवं मुस्लिम समाज की सभी बिरादरियों के लोगों के द्वारा हरिद्वार से अपने घरों को लौट रहें शिव भक्तों पर फूल बरसाए हैं और हिंदू मुस्लिमों के बीच जहर घोलने का काम करने वाले असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने का काम किया हैं। इसके अलावा शिव भक्तों की प्यास बुझाने के लिए उनको पानी की बोतलें भी बांटी गई। इस दौरान राशिद उर्फ पोती, सभासद शाहिद हसन, नौशाद, शकील, अय्यूब कुरैशी, फैयाज कुरैशी, इमरान कुरैशी व शौकीन आदि मौजूद रहें।

Related Video