'आज तक हजारों FIR लेकिन कोई एक्शन नहीं' पहलगाम हमले को लेकर फिर छलका कश्मीरी पंडित का दर्द

| Updated : May 13 2025, 08:11 PM
Share this Video

पहलगाम हमले को लेकर कश्मीरी पंडितों का दर्द फिर से छलका। सुशील पंडित ने एशियानेट सुवर्णा न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हम लोगों में कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिखाने का उतावलापन था। जबकि अंदर-अंदर वहां सब कुछ ठीक नहीं था। इसी के साथ उन्होंने पूर्व की कई घटनाओं का जिक्र भी किया। सुशील पंडित ने एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कर से बातचीत में कहा कि चुनावी भाषणों में हमारी त्रासदी का वर्णन हुआ, हमारे अंदर भी आशा जगी लेकिन अपने ही देश में शरणार्थी होने का उदाहरण जो दुनिया में नहीं मिलता है वो यहां दिखा। ऐसे शरणार्थी शिविरों में आज तक कोई बड़ा नेता नहीं गया।

Related Video