
NDA में 5 दल, पांडव की तरह मिलकर चुनाव लड़ रहे: Samastipur से Home Minister Amit Shah की हुंकार
बिहार चुनाव 2025 में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर से गरजते हुए बड़ा बयान दिया।अमित शाह ने कहा —“NDA में पांचों दल, 5 पांडव की तरह मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।”उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव जंगलराज से मुक्ति और विकास की दिशा में आगे बढ़ने वाला है।शाह ने कहा कि NDA को मिला है —मोदी जी का साथनीतीश कुमार का नेतृत्वचिराग पासवान का जोश जीतन राम मांझी का अनुभव उपेंद्र कुशवाहा का सहयोग