
'मैं ही गाली क्यों खाऊं?' Contractor से लेकर मंत्री तक की होगी डिटेल, Nitin Gadkari ने की नई पहल
दिल्ली, 29 अक्टूबर, 2025 (एएनआई): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब बनने वाली सड़कों पर QR कोड लगाए जाएंगे, जिनसे कोई भी व्यक्ति स्कैन करके उस सड़क से जुड़ी सभी जानकारी — जैसे मंत्री, सचिव, कॉन्ट्रैक्टर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और उनके फोन नंबर — देख सकेगा। गडकरी ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि मीडिया हर बार उन्हीं की फोटो छाप देता है, जबकि जिम्मेदार कई लोग होते हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता को पूरी जानकारी मिलेगी और जो लोग गलत काम कर रहे हैं, वे QR कोड की मदद से बेनकाब होंगे। यह पहल सरकारी कामकाज में पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।