
Bihar Election 2025: पक्की नौकरी, GST से लेकर 5 पांडव तक... बिहार में क्या-क्या बोले नेता
बिहार चुनाव के बीच नेताओं के बयान चर्चाओं में बने हुए हैं। 29 अक्टूबर को बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर राहुल गांधी, सीएम योगी, तेजस्वी यादव और तमाम अन्य दिग्गज नेताओं ने सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान नेताओं ने कई ऐसे बयान दिए जो लोगों के जहन में ठहर गए। विपक्षी दलों पर निशाना साधने के साथ ही नेताओं ने अपने दल और गठबंधन को बेहतर विकल्प बताया। इस दौरान लोगों से बढ़चढ़कर मतदान की अपील भी की गई।