सैफ और करीना के इस आलीशान महल को देख चौधियां जाएंगी आखें.. 800 करोड़ के इस घर में बिताते हैं छुट्टियां

वीडियो डेस्क। हरियाणा में गुणगांव से 26 किमी दूर नवाबों की हवेली पटौदी पैलेस बना है। ये पैलेस 1990 में सैफ अली खान के दादा ने बनवाया था। मुंबई की आबोहवा से दूर ये पैलेस छुट्टियां बिताते और सुकून भरी जिंदगी जीने के लिए बेहद शानदार है।

| Updated : Nov 20 2020, 09:07 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। हरियाणा में गुणगांव से 26 किमी दूर नवाबों की हवेली पटौदी पैलेस बना है। ये पैलेस 1990 में सैफ अली खान के दादा ने बनवाया था। मुंबई की आबोहवा से दूर ये पैलेस छुट्टियां बिताते और सुकून भरी जिंदगी जीने के लिए बेहद शानदार है। 800 करोड़ के इस महल में 150 कमरे हैं। इसकी देखभाल 25 से 30 नौकर करते हैं। सैफ और करीना परिवार के साथ यहां छुट्टियां मनाने आते हैं। 2014 में सैफ अली खान ने इस पैलेस का रिनोवेशन करवाया था। इस पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। 

Related Video