Uttar Pradesh Aam Budget 2025 उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए अपना 9वां बजट पेश किया, जो 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस बजट में मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी प्रदान की जाएगी, और चार नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की गई है। इसके साथ ही 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया गया है। उज्जवला योजना के तहत 2 मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे और अयोध्या में सोलर सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, 8 डेटा सेंटर पार्क भी तैयार होंगे, जो प्रदेश की डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे।