सार

bride missing muzaffarnagar case: मुज़फ्फरनगर में शादी से पहले दुल्हन गायब, परिवार ने फैलाई मौत की अफवाह। पुलिस जांच में ग्वालियर से मिली युवती, बताया ज़बरदस्ती शादी के खिलाफ थी।

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से ठीक पहले एक दुल्हन अचानक गायब हो गई। घबराए परिवार वालों ने समाज के डर से उसकी मौत की झूठी अफवाह फैला दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला इतना तूल पकड़ गया कि पुलिस को जांच करनी पड़ी और आखिरकार युवती को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बरामद किया गया।

शादी से कुछ घंटे पहले गायब हुई दुल्हन

घटना मंगलवार शाम की है जब 26 वर्षीय होम्योपैथी डॉक्टर दुल्हन को शादी के लिए तैयार होने के लिए एक ब्यूटी पार्लर छोड़ा गया था। लेकिन जब बारात पहुंची और दुल्हन नदारद मिली, तो परिवार वालों ने घबराकर एक झूठ गढ़ दिया। उन्होंने दावा किया कि दुल्हन को पार्लर में ही दिल का दौरा पड़ा और उसे मेरठ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

यह खबर सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर आग की तरह फैल गई, जिससे पूरे इलाके में मातम छा गया। जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा, तो उन्होंने जांच शुरू की और परिवार से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: प्रेम, धोखा और मौत: इश्क़ में बना मुसलमान, करवाया खतना! बांदा डबल मर्डर की रूह कंपा देने वाली कहानी!

CCTV फुटेज ने खोला राज, पुलिस ने शुरू की तलाश

डीएसपी मंडी, रूपाली राव के अनुसार, “हमने जांच पार्लर से शुरू की जहां से युवती गायब हुई थी। CCTV फुटेज देखने पर पता चला कि वह अपनी एक महिला मित्र के साथ बाहर जाती दिख रही थी। जब हमने दोबारा पूछताछ की, तो लड़की के पिता ने अपहरण की शिकायत दर्ज करवा दी।” इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने टोल प्लाजा और CCTV फुटेज की मदद से लड़की की लोकेशन ट्रेस की और उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा। जांच में पता चला कि वह ग्वालियर में है।

ग्वालियर के होटल से मिली दुल्हन, कोर्ट में दर्ज किया बयान

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से बुधवार सुबह ग्वालियर के एक होटल से दोनों महिलाओं को बरामद किया। उन्हें वापस लाकर कोर्ट में बयान दर्ज करवाया गया। जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर तपन जयंत ने बताया, "लड़की ने बयान में कहा कि वह इस शादी के खिलाफ थी, लेकिन उसे जबरदस्ती मुज़फ्फरनगर लाया गया था। इसलिए उसने अपनी सहेली की मदद से भागने की योजना बनाई और अपनी मर्जी से ग्वालियर चली गई।"

पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि युवती अपनी मर्जी से गई थी और किसी ने उसका अपहरण नहीं किया था। यह मामला समाज के उस दबाव को भी उजागर करता है, जहां जबरन शादियों के चलते युवा अपनी जिंदगी के फैसले खुद नहीं ले पाते। फिलहाल, पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : UP Liquor Policy: शराब के शौकीनों के लिए यूपी सरकार का बड़ा फैसला,3,171 शराब की दुकानें होंगी बंद!