नासिक टीम ने देखा महाकुम्भ का प्रबंधन, हासिल की महत्वपूर्ण जानकारीनासिक कुम्भ 2027 की तैयारी के लिए नासिक की एक टीम ने प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के प्रबंधन, व्यवस्थाओं और तकनीकी पहलुओं का अध्ययन किया। टीम ने घाटों, अखाड़ों और कंट्रोल रूम का दौरा किया और अधिकारियों से महाकुम्भ की सफलता के रहस्यों को जाना।