सार
UP Liquor Policy changes: यूपी में 3171 शराब की दुकानें बंद होंगी और नई 'कंपोजिट' दुकानें खुलेंगी जहाँ एक ही जगह से अंग्रेजी शराब, बीयर और वाइन मिलेगी। नई आबकारी नीति से सरकार को 60,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।
Liquor Shop In UP: उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। योगी सरकार की नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या घटने जा रही है। एक अप्रैल से लागू होने वाली इस नीति के बाद करीब 3,171 शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी, और राज्य में शराब की कुल दुकानों की संख्या घटकर 9,362 रह जाएगी। हालांकि, इस नीति का एक बड़ा आकर्षण यह है कि पहली बार यूपी में शराब की 'कंपोजिट दुकानें' खोली जाएंगी, जहां अंग्रेजी शराब, बीयर और वाइन तीनों की बिक्री एक ही स्थान पर होगी।
जानिए क्या है नई आबकारी नीति 2025-26
6 फरवरी को घोषित की गई नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने शराब के लाइसेंस के नवीनीकरण के बजाय अब ई-लॉटरी प्रणाली लागू की है, जिससे ज्यादा राजस्व की उम्मीद की जा रही है। प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग को 2025-26 में 60,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। अब तक ई-लॉटरी प्रणाली से सरकार को 84.95 करोड़ रुपये का राजस्व मिल चुका है।
यह भी पढ़ें: प्रेम, धोखा और मौत: इश्क़ में बना मुसलमान, करवाया खतना! बांदा डबल मर्डर की रूह कंपा देने वाली कहानी!
ई-लॉटरी के माध्यम से होगा दुकानों का आवंटन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बताया कि शराब की नई कंपोजिट दुकानों में अंग्रेजी शराब, बीयर और वाइन एक साथ बिकेंगी, जिससे दुकानों की संख्या कम हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो दुकानों की संख्या में तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जा सकती है। 6 मार्च को ई-लॉटरी के जरिए इन दुकानों का आवंटन किया जाएगा। अब तक 16,758 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिससे सरकार को 84.95 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में अंग्रेजी शराब और बीयर की कुल 12,533 दुकानें हैं। इनमें से 6,563 दुकानें अंग्रेजी शराब की हैं और 5,970 दुकानें बीयर की हैं। अब कंपोजिट दुकानों की शुरुआत के साथ इन दुकानों की संख्या घटकर 9,362 हो जाएगी, जिससे 3,171 दुकानों का समापन होगा।
कैसे होगा आवेदन और पंजीकरण प्रक्रिया?
ई-लॉटरी के लिए पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व्यक्ति आबकारी विभाग के ऑनलाइन पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी है और ई-लॉटरी 6 मार्च को खोली जाएगी।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की डबल डेकर बस और सूमो की भिड़ंत में 8 की मौत, 40 घायल!