उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025-26 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा प्रदेश के एक्सप्रेसवे नेटवर्क में भी विस्तार किया जाएगा, जिसमें 9.5 हजार करोड़ की लागत से 4 नए एक्सप्रेसवे बनेंगे। ग्रामीण बेरोजगारी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत 800 लाभार्थियों को बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे 16,000 नए रोजगार अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही, खादी विपणन विकास और माटी कला बोर्ड के लिए भी महत्वपूर्ण बजटीय प्रावधान किए गए हैं।