
मैं बकरी चोर, मुर्गी चोर और किताब चोर...: सरकार ने लगाए थे आरोप, क्या बोले आज़म खान
समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर पहुंचे। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, “जाहिर है मेरा नाम स्टार प्रचारक की सुची में नहीं होना चाहिए था। क्योंकि मुर्गी चोरी कराई है, भैंस चोरी कराई है, बकरी, किताब, फर्नीचर चोरी कराया है। मैंने ऐसा जुर्म किया है जिसे पहली बार पता चल रहा है। रिपोर्ट में लिखा गया कि मैंने सोने की पायल लूटी गई, लेकिन कोर्ट में पता चला कि जो पायल बजार में मिलते हैं वह लूटा गया।”