26 अक्टूबर सुबह की बड़ी खबरें: सच में ऐसा करने जा रहा है भारत? Donald Trump ने फिर किया बड़ा दावा

Share this Video

26 अक्टूबर सुबह की बड़ी खबरें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक बार फिर बड़ा दावा किया गया है। ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से तेल की खरीद को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है। ट्रंप ने एयरफोर्स वन में रिपोर्ट्स से बातचीत के दौरान यह दावा दोहराया। इसी के साथ यह भी कहा गया कि चीन ने भी रूसी तेल की खरीद में कमी की है। हालांकि भारत पहले ही साफ कर चुका है कि उसकी ऊर्जा नीति राष्ट्रीय हितों पर आधारित है। यह किसी बाहरी दबाव पर आधारित नहीं है। वहीं दूसरी ओर सिंगर हंसराज रघुवंशी को धमकी मिलने का मामला सामने आया। इस मामले में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आ रहा है। मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुंबई में अभिनेता सतीश शाह के घर एंबुलेंस पहुंची तो फैंस मायूस और गमगीन नजर आए। सतीश शाह के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम देखा जा रहा है।

Related Video