
47th ASEAN Leaders Summit के लिए Malaysia पहुंचे Donald Trump,एयरपोर्ट पर डांस हुआ Viral
राष्ट्रपति Donald Trump 47th ASEAN Leaders Summit के लिए Malaysia पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। ट्रंप का ऐसा अंदाज देखकर लोग बस देखते ही रह गए। उन्होंने एयरपोर्ट पर डांस किया। एयरपोर्ट पर ट्रंप का यह डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद ट्रंप की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोगों से मुलाकात करते हुए ट्रंप बीच में डांस करते दिखाई दिए।