राजस्थान के टॉप आर्मी स्कूल, जहां के छात्र बनते कर्नल-मेजर, कैसे मिलता है एडमिशनराजस्थान में कई सैनिक और आर्मी पब्लिक स्कूल हैं जो बच्चों को NDA सहित सेना में करियर के लिए तैयार करते हैं। चित्तौड़गढ़, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अलवर जैसे शहरों में स्थित ये स्कूल, कड़ी अनुशासन और सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।