सार
lemon price dispute turns violent: उदयपुर की सब्ज़ी मंडी में नींबू के दाम पर शुरू हुई बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। लाठी-तलवारों से हुए हमले में दो लोग घायल, एक गिरफ्तार।
Udaipur vegetable market violence: झीलों की नगरी में गुरुवार रात एक मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। मामला है धानमंडी थाना क्षेत्र के तीज का चौक सब्ज़ी मंडी का, जहां नींबू खरीदने को लेकर हुआ विवाद लाठी-तलवार तक पहुंच गया। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह है कि दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
शुरुआत हुई नींबू के दाम पर बहस से
पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम कुछ युवक तीज का चौक सब्ज़ी मंडी में पहुंचे और एक दुकानदार से नींबू के दाम को लेकर बहस करने लगे। बात बढ़ी तो अन्य दुकानदारों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभालने की कोशिश की। युवक वहां से चले गए, लेकिन कुछ ही देर में हथियारों से लैस होकर लौटे।
तलवारें और लाठियां लेकर लौटे युवक, मंडी में मची भगदड़
गवाहों के मुताबिक, हमलावरों के पास तलवारें और लाठियां थीं। उन्होंने दुकानदारों पर सीधा हमला बोल दिया। कुछ हमलावरों ने अपने चेहरे भी ढक रखे थे। अचानक हुए हमले से मंडी में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारी अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मंडी क्षेत्र को घेर लिया। मंडी में लगे CCTV कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसके आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य हमलावरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
राजनीतिक दल भी हुए सक्रिय, घटनास्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधि
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा और कांग्रेस दोनों के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। दोनों दलों ने इस हमले की निंदा की और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। राजनीतिक प्रतिनिधियों ने मंडी में व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी उठाई।
पुलिस का दावा, आरोपियों की पहचान पूरी, स्थिति नियंत्रण में
उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मंडी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस सतर्क है और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अब बिना धक्का-मुक्की होंगे ठाकुर जी के दर्शन, जानिए बांकेबिहारी कॉरिडोर की डिटेल्स