सार
जयपुर, राजधानी जयपुर के दूदू क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चार युवाओं की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन युवतियां और एक युवक शामिल हैं। ये सभी पास की ढाणी में बकरियां चराने के दौरान एक फार्म हाउस के तालाब में नहाने गए थे।
कुछ ही मिनटों में खुशी का माहौल मातम में बदल गया
पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ जब कमलेशी देवी (18) तालाब में नहाने उतरी और फिसलकर गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के लिए विनोद कुमार (20), कुमारी रामेश्वरी (18) और हेमा बावरिया (18) भी तालाब में कूदे, लेकिन वे सभी खुद भी पानी में डूब गए। चारों युवक-युवतियां काकड़िया की ढाणी के रहने वाले थे और गांव के अन्य साथियों के साथ बकरियां चराने निकले थे। फार्म हाउस के पास बने इस तालाब को देखकर वे नहाने लगे थे, लेकिन कुछ ही मिनटों में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
दूदू पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। दूदू थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चारों शव तालाब से निकाले गए और पोस्टमॉर्टम के लिए दूदू अस्पताल भेजे गए। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और लोगों से ऐसे अनदेखे तालाबों या जलाशयों में नहाने से बचने की अपील की है।