सरकार ने खातों में ट्रांसफर किए 160 करोड़ रुपए, फिर भी खुश क्यों नहीं हैं किसानराजस्थान में रबी फसल के नुकसान के लिए किसानों के खातों में 160 करोड़ रुपये की बीमा राशि ट्रांसफर की गई है। हालांकि, कई किसानों का कहना है कि यह मुआवजा पर्याप्त नहीं है। किसान सभा के अनुसार, कुल नुकसान 450 करोड़ रुपये का हुआ है।