सार

Husband cuts Private Part: भीलवाड़ा में पत्नी के मायके चले जाने और वापस न आने पर युवक ने खुद को गंभीर रूप से घायल किया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

wife leaves husband attempts self-harm: कभी-कभी जिंदगी के उलझे रिश्ते इंसान को ऐसे कगार पर ला खड़ा करते हैं, जहां भावनाएं तर्क को मात दे देती हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की जटिलता और मानसिक तनाव की भयावहता को सबके सामने ला दिया है। एक युवक ने पत्नी के लौटने से इनकार के बाद ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि पूरा गांव सन्न रह गया।

पत्नी के जाने का ग़म बना दर्दनाक हादसे की वजह

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के झालरियाँ गांव में 25 वर्षीय युवक श्यामलाल ने मानसिक तनाव के चलते अपना प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काटकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। बताया जा रहा है कि श्यामलाल की शादी जनवरी 2025 में पूजा नामक युवती से हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद पूजा अपने मायके चली गई और फिर ससुराल लौटने से साफ इनकार कर दिया।

बहुतेरी कोशिशों के बावजूद नहीं लौटी पत्नी, टूट गया श्यामलाल

श्यामलाल के परिजनों के मुताबिक, युवक ने पत्नी को मनाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन हर बार नाकामी ही हाथ लगी। इन हालातों ने उसे मानसिक रूप से बुरी तरह तोड़ दिया। गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे, जब वह घर में अकेला था, तभी उसने ब्लेड से खुद को घायल कर लिया।

गंभीर हालत में रेफरल, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों ने उसे तुरंत आसींद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान स्थिति और बिगड़ने पर युवक को हायर सेंटर भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: उदयपुर की सब्ज़ी मंडी में नींबू को लेकर भिड़ गए युवक, तलवारबाजी में दो घायल