16 साल उम्र और 16 हज़ार स्टूडेंट: कौन है ये टीचर जिसके CM और PM भी फैन१६ साल की गौरी माहेश्वरी, अजमेर की रहने वाली, कैलीग्राफी टीचर हैं जिनके १६ हज़ार स्टूडेंट्स हैं। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित, गौरी विदेशों में भी कैलीग्राफी सिखा रही हैं।