Rajnath Singh in Patna: 'RJD का नारा होगा- ठोंक देंगे कट्टा कपार में...' रक्षामंत्री ने क्या कहा

Share this Video

पटना के चुनावी मंच से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने RJD पर सीधा हमला बोला।उन्होंने कहा कि बिहार में एक वक्त ऐसा भी था जब घूमने निकले परिवारों से धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता था।राजनाथ सिंह ने RJD पर “जंगलराज” और “अराजकता” फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि NDA सरकार ने राज्य को भय और भ्रष्टाचार से मुक्त किया है।जानिए राजनाथ सिंह के इस तीखे भाषण की पूरी कहानी इस रिपोर्ट में

Related Video