CM Yogi in Lakhisarai: ‘ख़ानदानी लुटेरे फिर लौट आए?’ — योगी का RJD-कांग्रेस पर सीधा वार!

Share this Video

लखीसराय, बिहार (04 नवंबर 2025): बिहार चुनाव अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला बोला।योगी ने कहा कि — “जंगलराज और गुंडाराज इन पार्टियों की पारिवारिक पहचान है। जिन्होंने बिहार को लूटा, वे ‘ख़ानदानी लुटेरे’ हैं और अब फिर से जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे हैं।”उन्होंने आगे कहा कि —“कांग्रेस ने राम के अस्तित्व से इनकार किया था और आरजेडी ने राम मंदिर की रथयात्रा को रोका था। समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। लेकिन अब भव्य राम मंदिर बन चुका है और अयोध्या विश्व की सबसे सुंदर नगरी बन रही है।”योगी ने यह भी ऐलान किया कि सीतामढ़ी में माता सीता जनकी मंदिर का निर्माण और अयोध्या-सीतामढ़ी कॉरिडोर भी तेज़ी से बन रहा है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा —“कांग्रेस और आरजेडी विकास नहीं कर सकते, क्योंकि वे तो विकास के पैसे भी खा जाते हैं।”

Related Video