Nirahua attack on Khesari: 'आपकी हिम्मत कैसे हो गई यह कहने की, हम तो इसे यदुमुल्लाह ही कहेंगे'

Share this Video

पटना, बिहार (04 नवंबर 2025): बिहार चुनावी माहौल में भोजपुरी सिनेमा से राजनीति तक का तड़का लग गया है।भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अभिनेता खेसारी लाल यादव पर राम मंदिर को लेकर की गई टिप्पणी पर तीखा हमला बोला है।निरहुआ ने खेसारी को तंज कसते हुए कहा — “अब ये यादव नहीं, यदुमुल्लाह हो गए हैं।”यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दोनों सितारों के बीच यह जुबानी जंग अब राजनीतिक रंग ले चुकी है।

Related Video