)
Kerala Congress’ ‘Bidi-Bihar’ Tweet: बीड़ी और बिहार की तुलना… कांग्रेस पर फूटा NDA का गुस्सा
बिहार की सियासत में एक बार फिर बवाल मच गया है। जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाए जाने के बाद, केरल कांग्रेस के विवादित ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया। ट्वीट में बीड़ी और बिहार की तुलना की गई, जिसे बीजेपी और जेडीयू ने बिहार और बिहारियों का खुला अपमान करार दिया है।