
36 व्यंजनों वाली महो-महो थाली का Amit Shat ने लिया आनंद, मिथिला हाट में आते हैं VIPs
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के विभिन्न हिस्सों में चुनावी सभाओं में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। अपना प्रचार अभियान जारी रखते हुए, अमित शाह सोमवार को मधुबनी पहुंचे जहां उन्होंने प्रसिद्ध मिथिला हाट के भंसा घर में मिथिला के पारंपरिक 36 प्रकार के व्यंजनों वाली महो-महो थाली का आनंद लिया। मिट्टी के बर्तनों और चूल्हे पर बने व्यंजन, मिथिला की मिट्टी की खुशबू के साथ अमित शाह और उनके साथ आए नेताओं ने खूब तारीफ की। इस दौरान जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा समेत कई एनडीए के नेता मौजूद थे। जानिए कैसे मधुबनी का मिथिला हाट बिहार का एक प्रमुख पर्यटन और सांस्कृतिक स्थल बन चुका है, जहां बड़े-बड़े नेता भी चुनावी प्रचार के बीच अपनी थाली का स्वाद लेना नहीं भूलते। इस वीडियो को देखें और पूरी जानकारी जानें।