
PM मोदी से मुलाक़ात के बाद क्या बोलीं वर्ल्ड कप चैम्पियंस? जानिए अंदर की बात…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं वर्ल्ड कप विजेता बेटियांलोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की।टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष और अन्य खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा किए।पीएम ने खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि बेटियों की ये जीत पूरे देश का गर्व है।टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने बताया कि उन्होंने 2017 में पीएम से मिलने के बाद और मेहनत करने का वादा किया था — और आज वह सपना पूरा हुआ।वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 2017 में वे बिना ट्रॉफी के मिली थीं, लेकिन इस बार जीत के साथ लौटी हैं।पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से Fit India Movement को आगे बढ़ाने और देशभर की छात्राओं को प्रेरित करने की अपील की।