क्यों खास है ISRO का नया विकास इंजन, रॉकेट लॉन्च को कैसे बनाएगा सस्ताइसरो दोबारा इस्तेमाल होने वाले रॉकेट इंजन का परीक्षण कर रहा है। विकास इंजन को सफलतापूर्वक रीस्टार्ट किया गया, जो भविष्य में अंतरिक्ष मिशनों की लागत कम कर सकता है। LVM-3 रॉकेट का कोर लिक्विड स्टेज भी लॉन्च के लिए तैयार है।