सार
ट्रेन टिकट कन्फर्म करवाना बहुत मुश्किल होता है। त्यौहारों या महाकुंभ मेले के समय में तो टिकट पाने के लिए यात्री बहुत परेशान होते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो जल्दी टिकट पाने के लिए ये ट्रिक्स अपनाएँ।
प्रयागराज (Prayagraj) में 144 साल बाद महाकुंभ मेला (Maha Kumbh Mela) लग रहा है। देश के कोने-कोने से लोग कुंभ मेले का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं। करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज आ रहे हैं। हम सभी महाकुंभ मेले में जाना चाहते हैं, लेकिन कैसे जाएँ, यह सवाल कई लोगों को परेशान करता है। हवाई जहाज से जाना संभव नहीं है। कार से बैंगलोर से प्रयागराज जाना आसान नहीं है। हमारे पास एक ही विकल्प बचता है, ट्रेन। महाकुंभ मेले में जाने की इच्छा रखने वाले सभी लोग ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक करने में लगे हुए हैं। लेकिन कितनी भी कोशिश कर लो, ट्रेन टिकट बुक नहीं हो रहा है। टिकट कन्फर्म नहीं हो रहा है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो चिंता न करें। कुछ ट्रिक्स अपनाकर आप कन्फर्म टिकट पा सकते हैं।
रेल यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले, IRCTC तत्काल टिकटों की बुकिंग विंडो खोलता है। इस कोटे के तहत, प्रत्येक रेलगाड़ी में सीटों की संख्या सीमित होती है। बुकिंग का समय भी निर्धारित होता है। भारतीय रेलवे रेलगाड़ियों में एसी क्लास और स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का विकल्प प्रदान करता है। एसी श्रेणी की बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे खुलती है। गैर-एसी श्रेणी यानी स्लीपर श्रेणी के लिए तत्काल टिकट बुक करने की विंडो सुबह 11 बजे खुलती है।
कन्फर्म टिकट कैसे पाएँ? :
मास्टर लिस्ट तैयार रखें : तत्काल टिकट बुक करते समय नाम, उम्र, लिंग जैसी हमारी जानकारी भरने में ही कुछ समय लग जाता है। इस दौरान टिकट बुक हो जाता है। इससे बचने के लिए और जल्दी टिकट बुक करने के लिए IRCTC में पहले से मास्टर लिस्ट तैयार कर लें। IRCTC वेबसाइट पर आप 'माई प्रोफाइल' सेक्शन में जाकर अपनी लिस्ट तैयार कर सकते हैं। आप इस लिस्ट में 20 यात्रियों की जानकारी जोड़ सकते हैं। इससे आपका समय बचेगा। टिकट खुलते ही जानकारी भरने के समय में आप टिकट बुक कर सकते हैं।
ओटीपी के बिना भुगतान : आप IRCTC वेबसाइट पर ऑनलाइन या कार्ड से टिकट बुक कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग और कार्ड से भुगतान के दौरान ओटीपी वेरिफिकेशन जरूरी होता है। यह समय बचाने के लिए आप ओटीपी रहित भुगतान का तरीका अपनाएँ। रेलवे ई-वॉलेट, पेटीएम और यूपीआई के जरिए भुगतान करें।
इंटरनेट भी जरूरी : अगर इंटरनेट स्पीड अच्छी नहीं है, तो वेबसाइट खुलने में दिक्कत होगी। खासकर तत्काल टिकट बुक करते समय अगर इंटरनेट स्लो हुआ तो और भी मुश्किल होगी। तत्काल में टिकट बुक करना है तो हाई स्पीड इंटरनेट का होना जरूरी है।