'पति पीटता है, सास-ननद मांगती हैं दहेज', FIR दर्ज करा रो पड़ी फेमस एक्ट्रेसटीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स ने पति प्रशांत मोटवानी, सास और ननद हंसिका मोटवानी पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दो साल से अलग रह रहीं मुस्कान ने अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।