YRKKH Spoiler Alert: अरमान, विद्या से मिलने उदयपुर लौट आया है और पोद्दार हाउस में हुए धोखे से गुस्से में है। कृष और कियारा के बीच लड़ाई में वो बीच-बचाव करता है और भावुक होकर विद्या से माफ़ी मांगता है। अभीरा को मनाने के लिए अरमान क्या करेगा?

YRKKH Spoiler Alert: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या से मिलने के लिए अरमान उदयपुर वापस आ गया है। इस दौरान जब वो विद्या से पूछता है कि वो पोद्दार हाउस में क्यों नहीं रह रही है। इस दौरान विद्या, अरमान को बताती है कि कृष और संजय ने धोखे से पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली। यह सब सुनकर अरमान को गुस्सा आ जाएगा और वो वहां से सीधे पोद्दार हाउस चला जाएगा।

इस वजह से फूट-फूटकर रोएगा अरमान

वहीं दूसरी तरफ कियारा, कृष की जमकर लड़ाई होगी, क्योंकि कियारा, कृष से चैरिटी के लिए पैसे मांगेगी, लेकिन वो ऐसा करने से मना कर देगा। ऐसे में कियारा को गुस्सा आ जाएगा और वो कृष को खूब खरी खोटी सुनाने लगेगी। इस दौरान गुस्से में आकर कृष, कियारा को थप्पड़ जड़ देगा। हालांकि, शो में ट्विस्ट तब आएगा जब बीच में वहां पर अरमान पहुंच जाएगा और कृष को खूब मारेगा। ऐसे में वहां पर संजय पहुंच जाएगा और कृष को बचाने लगेगा। इस दौरान अरमान गुस्से में आकर संजय को मार देगा। अरमान का यह रूप देखकर सभी हैरान रह जाएंगे। इसके बाद अरमान खूब इमोशनल हो जाएगा और विद्या के पौरों में गिरकर उससे माफी मांगने लगेगा।

अरमान, अभीरा को देगा यह सर्प्राइज

वहीं अरमान को इग्नौर करने के लिए अभीरा, अंशुमन के ऑफिस में बैठी रहेगी। हालांकि, जब रात हो जाएगी तो वहां पर लोग ऑफिस बंद करने आ जाएंगे। ऐसे में मजबूरी में आकर अभीरा वहां से चली जाएगी। दूसरी तरफ अरमान मन ही मन सोचेगा कि इतनी रात हो गई, तब भी अभीरा नहीं आई। ऐसे में वो अभीरा को खुश करने के लिए उसका खाना सर्व करके सोने का नाटक करेगा। वहीं जब अभीरा घर आएगी, तो वो हैरान रह जाएगी कि खाना किसने तैयार किया। हालांकि, जब वो वहां पर अरमान का बैग देखेगी, तो वो खाना भी नहीं खाएगी और फिर नींद की गोली खाकर सो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि जब इतने साल बाद अरमान और अभीरा का मिलन होगा, तो शो में क्या ट्विस्ट आते हैं।