Panchayat 4 में Kiss सीन देते वक्त कैसा था 'रिंकी' हाल, हो रही थी इस बात की चिंतापंचायत 4 में रिंकी और सचिव जी के Kiss सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। सान्विका पूजा सिंह, जिन्होंने रिंकी का किरदार निभाया, ने बताया कि इस सीन के लिए उन्हें दो दिन सोचना पड़ा। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि असल में Kiss नहीं हुआ।