अजय देवगन की 'रेड 2' नेटफ्लिक्स पर आ गई है! हिंदी के साथ स्पेनिश और पोर्तुगीज में भी उपलब्ध, लेकिन साउथ इंडियन भाषाओं में नहीं। बॉक्स ऑफिस पर 157.88 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म का ओटीटी पर क्या होगा कमाल?
Raid 2 OTT Release Date: क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई 2025 को दुनिया भर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन ने आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापसी की। वहीं इसकी कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। अब बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने पर यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है।
हिंदी के साथ-साथ इन भाषाओं में देख सकते हैं 'रेड 2'
फिल्म 'रेड 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। सबसे खास बात यह है कि फिल्म 'रेड 2' हिंदी के साथ-साथ स्पेनिश और पोर्तुगीज भाषा में भी उपलब्ध है। इस ग्लोबल ओटीटी रिलीज के साथ, ‘रेड 2’ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ जैसी प्रमुख भारतीय भाषाओं में उपलब्ध नहीं है, जबकि स्पेनिश और पोर्तुगीज जैसे विदेशी भाषा में है। ऐसे में साउथ इंडियन फैंस मेकर्स के इस कदम से नाराज हो सकते हैं, क्योंकि वो भी भारत की प्रमुख भाषा हैं।
'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
फिल्म 'रेड 2' में अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। वहीं इसमें तमन्ना भाटिया एक स्पेशल डांस नंबर में दिखाई दे रही हैं। फिल्म में अमय पटनायक टैक ऑफिसर हैं, जिसका इस बार सामना दादा मनोहर भाई नाम के नेता से होता। मनोहर एक भ्रष्टाचारी नेता होता है, जिसके घर में अमय रेड मारने जाते हैं। वहीं वाणी कपूर, अजय देवगन की पत्नी के रोल में दिखाई दी हैं । इस सुपरहिट फिल्म को राज कुमार गुप्ता और रितेश शाह ने लिखा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 157.88 करोड़ की कमाई की है। वहीं अब देखना खास होगा कि इसे ओटीटी पर कितना प्यार मिलता है।