अनुपमा पर झूठा आरोप लगता है और उसे जेल जाना पड़ता है। लेकिन एक अनजान शख्स की मदद से वो रिहा हो जाती है। तोषू अनुपमा की पॉलिसी के लिए नकली डेथ सर्टिफिकेट बनवाता है और घर में चोरी करता है।
अनुपमा में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पंडित मनोहर का बेटा अनुपमा को झूठे आरोप में फंसा दे,ता है। ऐसे में पुलिस अनुपमा को गिरफ्तार करने आ जाएगी और फिर थाने ले जाएगी। इसके बाद पुलिस वाले अनुपमा को उसकी पुरानी वीडियो दिखाकर उसे परेशान करेंगे। वो कहेंगे कि अनुपमा जैसे क्रिमिनल रो-रोकर अपने गुनाह को छिपाने की कोशिश करते हैं। उसी समय वहां पर अनुपमा की रूममेट्स पहुंच जाएंगी और वो पंडित मनोहर के बेटे से खूब बहस करेंगी।
इस शख्स की वजह से जेल से बाहर आएगी अनुपमा
इसी बीच पुलिस स्टेशन में पंडित मनोहर का अस्पताल से फोन आ जाएगा और उनके कहने पर अनुपमा जेल से रिहा हो जाएगी। वहीं जब पंडित मनोहर के बेटे को पता चलेगा कि अनुपमा रिहा हो गई है, तो वो भी वहां से भाग जाएगा। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आएगा और पंडित मनोहर, अनुपमा को उनकी जान बचाने के लिए धन्यवाद कहेंगे। पंडित मनोहर कहेंगे कि अगर अनुपमा सही समय पर उसकी मदद नहीं करती तो वो जिंदा नहीं होते। इसके बाद पंडित मनोहर अनुपमा को ठीक होने तक एकेडमी संभालने के लिए कहेंगे। ये बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी।
खुद के ही घर में चोरी करेगा तोषू
वहीं दूसरी तरफ तोषू, अनुपमा की पॉलिसी पाने के लिए एजेंट से कहेगा कि उसकी मां मर गई है। इसके बाद वो अनुपमा का नकली डेथ सर्टिफिकेट बनवाएगा। इस बीच किंजल बापूजी को बताएगी कि अनुपमा की पॉलिसी पाने के लिए तोषू किसी भी हद तक गिरने को तैयार है। ऐसे में बापूजी शॉक हो जाएंगे। वहीं इसके बाद तोषु, अनुपमा की अलमारी खंगालेगा। इस दौरान उसे अनुज के वो गिफ्ट मिलेंगे जो उसने मरने से पहले अनुपमा को दिए थे। ऐसे में वो उन्हें भी जुएं पर दाव लगाने का प्लान बनाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि तोषु के प्लान के बारे में सबको कैसे पता चलेगा।