उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के 5 रुपये, लाखों-करोड़ों की कमाई से भी कीमती क्यों रही?उस्ताद ज़ाकिर हुसैन, जिनकी फ़ीस लाखों में थी, अपने पहले कंसर्ट के 5 रुपये के इनाम को सबसे अनमोल मानते थे। यह उनके बचपन की कहानी है जब उन्होंने 11 साल की उम्र में पहली बार परफॉर्म किया था।