सार

Chettur Sankaran Nair History: PM Modi ने कांग्रेस पर स्वतंत्रता सेनानी चेट्टूर शंकरण नायर को भुलाने का आरोप लगाया। Akshay Kumar की फिल्म 'Kesari: Chapter 2' से पहले क्यों चर्चा में आए नायर? जानें पूरा राजनीतिक और ऐतिहासिक संदर्भ।

Chettur Sankaran Nair History: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘Kesari: Chapter 2’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के रिलीज के पहले राजनैतिक रंग चढ़ता जा रहा है। बीजेपी ने इस फिल्म के पात्र शंकरण नायर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता सेनानी और प्रसिद्ध वकील चेट्टूर शंकरण नायर (Chettur Sankaran Nair) को अपनी 'डायनेस्टी पॉलिटिक्स' के कारण भुला दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने एक साहसी राष्ट्रवादी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह उनके नैरेटिव में फिट नहीं बैठते थे।

शंकरण नायर ने जुर्माना भरा लेकिन कभी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी

अक्षय कुमार की फिल्म ‘Kesari: Chapter 2’ केरल के शंकरण नायर की ऐतिहासिक मानहानि याचिका पर आधारित है। बताया जाता है कि 1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) के विरोध में शंकरण नायर ने वायसराय की कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी किताब 'Gandhi and Anarchy' में पंजाब के तत्कालीन गवर्नर माइकल ओ’ड्वायर (Michael O'Dwyer) को नरसंहार के लिए जिम्मेदार ठहराया। इस पर ओ’ड्वायर ने लंदन की अदालत में मानहानि का केस दायर कर दिया, जहां नायर ने अपना केस लड़ा। हालांकि, ब्रिटिश अदालत में नायर को हार मिली। उन पर £500 जुर्माना लगाया गया जिसे उनको चुकाना पड़ा। उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी।

कांग्रेस पर 'इतिहास को छुपाने' का आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नायर जैसे कई स्वतंत्रता सेनानियों और डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) को भी साइडलाइन किया ताकि गांधी परिवार को संघर्ष का एकमात्र चेहरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा, हिमाचल और पंजाब के हर बच्चे को शंकरण नायर के साहस के बारे में जानना चाहिए। कांग्रेस ने ऐसे महान लोगों की याद को भी राजनीतिक स्वार्थ में भुला दिया।

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर का X पोस्ट

केरल भाजपा के नए प्रमुख राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने एक लंबा पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि डायनेस्टी को खुश करने के लिए कांग्रेस ने इतिहास को मिटा दिया। एक मलयाली के तौर पर मुझे शर्म आती है कि शंकरण नायर जैसे महापुरुष को भुला दिया गया।

 

 

राजनीतिक टाइमिंग और केरल चुनाव की रणनीति

पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Election 2026) होने हैं। इस मुद्दे को उठाकर भाजपा राज्य में राष्ट्रवाद और neglected icons की नई बहस को हवा दे रही है। दरअसल, केरल में अब तक बीजेपी को कोई खास सफलता नहीं मिली है। 2021 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 140 में से 113 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को केवल एक सीट मिली। हालांकि वोट शेयर में 3.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

'Kesari: Chapter 2' से फिर चर्चा में शंकरण नायर

अक्षय कुमार की फिल्म ‘Kesari: Chapter 2’ शंकरण नायर की अदालत में ब्रिटिश सत्ता से लड़ाई की कहानी पर आधारित है। इस कोर्टरूम ड्रामा को फिल्म के रूप में अक्षय लेकर आ रहे हैं।