सार

Manoj Muntashir Challenge To Anurag Kashyap: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कश्यप को 21 प्रसिद्ध ब्राह्मणों के नाम गिनाते हुए चुनौती दी है।

Anurag Kashyap Vs Brahmin Controversy Latest Update: ब्राह्मणों पर किये गए आपत्तिजनक कमेंट के लिए भले ही फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने माफ़ी मांग ली हो। लेकिन यह विवाद ठंडा होता नहीं जान पड़ता। अब इस इस मामले में गीतकार मनोज मुंतशिर की एंट्री हुई है। उन्होंने कश्यप को 21 फेमस ब्राह्मणों के नाम सुझाए हैं और चुनौती दी है कि वे इनमें से कोई भी एक नाम चुनकर अपनी बात पर अडिग रह कर दिखाएं। मुंतशिर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने अनुराग कश्यप को हैशटैग करते हुए लिखा है, "मेरी खुली चेतावनी।"

मनोज मुंतशिर की अनुराग कश्यप को चेतावनी

मनोज मुंतशिर वीडियो में कह रहे हैं, "आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना जरूरी है। अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी। इसलिए दोनों कंट्रोल करो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की इंच भर लिगेसी को दूषित कर पाओ।फिर भी तुमने यह इच्छा जाहिर कर ही दी है तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं। तुम तय करो कि किस-किस ब्राह्मण पर तुम अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना है (पेशाब करना है)। 

मनोज  मुंतशिर ने गिनाए इन 21 ब्राह्मणों के नाम

बकौल मनोज, “आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर तिवारी आज़ाद, बाजीराव बल्लाड़, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, आदि शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी वाजपयी, तात्या टोपे, राजगुरु, रामधारी सिंह दिनकर, परमवीर कैप्टेन मनोज पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, पंडित भीमसेन जोशी, संगीत सम्राट तानसेन, लता मंगेशकर, रानी लक्ष्मीबाई, महाकवि कालिदास, गोस्वामी तुलसीदास। तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर ख़त्म जाएंगे, ब्राह्मणों की गौरवशाली परम्परा ख़त्म नहीं होगी।”

मनोज मुंतशिर का अनुराग कश्यप को खुला चैलेंज

मनोज ने अनुराग कश्यप को चैलेंज देते हुए कहा, “मैं एक ब्राह्मण हूं, इसलिए मैं खुला चैलेंज देता हूं। इस वीडियो के नीचे कमेंट करके मेरे गिनवाए हुए 21 नामों में से कोई एक नाम चुनकर बता दो, तस्वीर भेजना मेरी जिम्मेदारी है। और अगर गुर्दे में इतना दम नहीं है कि अपनी बोली हुई बातों पर अटल रह पाओ और एक नाम इस वीडियो के नीचे लिख पाओ तो भाईसाब एक बहुत बढ़िया तरीका है कि रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगह हैं। लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो। ब्राह्मण भारतवर्ष का मस्तक है और इस मस्तक पर चमकते हुए भगवा तिलक पर सिर्फ ब्राह्मणों को नहीं, चारों वर्णों को अभिमान है।”

हिंदू समाज माफ़ नहीं करेगा : मनोज मुंतशिर

मनोज कहते हैं, “तुम्हारी घिनौनी सोच पर बड़ा दिल दिखाते हुए ब्राह्मण तो शायद क्षमा भी कर दें, हिंदू समाज तुम जैसे अपराधियों को, सनातन द्रोहियों को, देश को तोड़ने और एकता को खंडित करने वाले वामपंथियों को कभी क्षमा नहीं करेगा। तुम बीमार हो, ईश्वर तुम्हे ठीक करे, आरोग्य प्रदान करे। जरूरत पड़ी तो 108 ब्राह्मण तुम्हारी बुद्धि के लिए हवन करेंगे। और इलाज के लिए अगर चंदा-वंदा चाहिए तो हम ब्राह्मण दान लेना भी जानते हैं और दान देना भी जानते हैं। तुम्हारे इलाज का खर्चा भी हम उठाएंगे।”

 

View post on Instagram
 

 

अनुराग कश्यप मांग चुके विवादित कमेंट पर माफ़ी

पिछले दिनों अनुराग कश्यप ने विवादित कमेंट के लिए माफ़ी मांग ली। हालांकि, उन्होंने सिर्फ उस एक लाइन के लिए माफ़ी मांगी, जो उन्होंने अपनी पोस्ट पर आए कमेंट के जवाब में लिखी थी। उन्होंने लिखा था, "ब्राह्मणों पर मैं मू&गा...कोई प्रॉब्लम।" उन्होंने उस पोस्ट के लिए माफ़ी नहीं मांगी, जिसमें फिल्म 'फुले' को सपोर्ट करते हुए ब्राह्मणों पर सवाल उठाए थे। (पढ़ें पूरी खबर)