- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पवन कल्याण की पत्नी ही नहीं ये 6 हसीना भी मुंडवा चुकी हैं सिर, जानिए इसके पीछे की वजह
पवन कल्याण की पत्नी ही नहीं ये 6 हसीना भी मुंडवा चुकी हैं सिर, जानिए इसके पीछे की वजह
पवन कल्याण की पत्नी ने बेटे के ठीक होने पर बाल दान किए। नम्रता शिरोडकर और हिना खान भी मुंडवा चुकी हैं सिर। जानिए अन्य अभिनेत्रियों की वजह।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा
साउथ एक्टर पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने हाल ही में भगवान वेंकटेश्वर को अपने बाल समर्पित कर दिए हैं। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है, क्योंकि उनका बेटा सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने से घायल हो गया था। हालांकि, अब वो ठीक है। ऐसे में खुशी में उन्होंने अपने बाल भगवान को समर्पित कर दिए।
नम्रता शिरोडकर
महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वो भी अपना सिर मुxड़वाया चुकी हैं, जिसकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं।
हिना खान
कैंसर के इलाज के दौरान हिना खान अपना सिर मुंडवा चुकी हैं। इसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद शेयर की थीं।
रिंकू करमाकर
रिंकू करमाकर ने एक टीवी शो में विलेन का रोल करने के लिए अपना सिर मुंड़वाया था।
जया भट्टाचार्य
जया भट्टाचार्य ने लॉकडाउन के दौरान अपना सिर मुंडवा लिया था। इसका खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था कि वो ऐसा लंबे समय से करना चाहती थीं।
पुष्टि शक्ति
टीवी शो 'हम पांच' में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस पुष्टि शक्ति अपना सिर मुड़वा चुकी हैं। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।