Maa Box Office Collection: काजोल की हॉरर मूवी नेतीसरे दिन कमाए इतने CRकाजोल की हॉरर फिल्म 'माँ' ने पहले वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.65 करोड़ कमाए, जबकि शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 6 करोड़ हो गया। रविवार के शुरुआती आंकड़े 6.75 करोड़ के आसपास हैं, जिससे कुल वीकेंड कलेक्शन लगभग 17.40 करोड़ हो गया है।