सुपरस्टार आमिर खान ने खुलासा किया है कि उन्हें एक दौर में अंडरवर्ल्ड से पार्टी का न्योता आया था। उन्होंने यह भी बताया कि ऑफर ठुकराने पर उन्हें धमकियाँ भी मिली थीं।
इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर चर्चा में बने हुए आमिर खान की मानें तो एक वक्त था, जब उन्हें अंडरवर्ल्ड की ओर से बुलावा आया था। खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है। यह 1990 के दशक में उस वक्त की बात है, जब आमिर 'क़यामत से क़यामत' से डेब्यू कर रातोंरात सुपरस्टार बन चुके थे और अपने करियर के पीक पर चल रहे थे। उनकी मानें तो उनके पास कोई कॉल नहीं आया था, बल्कि अंडरवर्ल्ड से जुड़े कुछ लोग खुद उनके पास इनविटेशन लेकर आए थे और मिडिल ईस्ट में उन्हें पार्टी में बुला रहे थे। हालांकि, उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था।
आमिर खान के पास आया था अंडरवर्ल्ड का न्यौता
आमिर खान द लल्लनटॉप से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्हें अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी मिली थी तो उन्होंने कहा, "मैंने उनकी पार्टी में शामिल होने से मना कर दिया था, जो मिडिल ईस्ट में हुई थी। संभवतः दुबई में। फोन नहीं आता था, अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग मेरे पास इनविटेशन लेकर आए थे, जब मैं शूटिंग कर रहा था।" जब आमिर से पूछा गया कि उन्हें पार्टी में किसने बुलाया था तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं नाम नहीं लेता। यहां तक कि अपनी इंडस्ट्री के लोगों का भी नहीं। यह मेरा नेचर है।"
अंडरवर्ल्ड ने आमिर खान को दिए थे तरह-तरह के ऑफर
आमिर के मुताबिक़, अंडरवर्ल्ड के लोगों ने उन पर बहुत दबाव बनाया था। वे कहते हैं, "उन्होंने बहुत कोशिश की। उन्होंने मुझे पैसा ऑफर किया और अपनी पसंद का कोई भी काम कराने की पेशकश की। मैंने फिर भी मना कर दिया। तुरंत उनकी टोन बदल गई। वे बोले कि मुझे वहां आना हो होगा, क्योंकि मेरे नाम का ऐलान हो चुका था और अब यह उनकी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। आमिर के मुताबिक़, उन्होंने आखिरी मुलाक़ात में उनसे कहा, “आप एक महीने से मेरे चक्कर काट रहे हैं और मैं शुरुआत से ही कह रहा हूं कि मैं नहीं आऊंगा। आप पावरफुल लोग हैं। मुझे पीट सकते हैं, मेरा सिर पर हमला कर सकते हैं। मेरे हाथ-पैर बांधकर मुझे जबरदस्ती जहां चाहे, वहां ले जा सकते हैं, लेकिन मैं अपने आप नहीं आऊंगा। इसके बाद उन्होंने मुझसे संपर्क करना बंद कर दिया।”
अंडरवर्ल्ड का ऑफर ठुकराने के बाद कैसा था आमिर खान का हाल
आमिर खान ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि वे इस घटना के बाद वे डरे हुए थे। सिर्फ अपने लिए ही नहीं, अपने परिवार के लिए भी। वे कहते हैं, "तब मेरे दो छोटे बच्चे थे। मेरे पैरेंट्स बहुत चिंता में थे। उन्होंने कहा, 'तुम क्या कर रहे हो? वे बहुत खतरनाक लोग हैं।' तो मैंने सिर्फ एक ही चीज उन्हें कही कि 'मैं अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहता हूं। मैं वहां नहीं जाना चाहता।' मैं अपने आसपास के लोगों को लेकर ज्यादा चिंता में था।"
आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 10 दिन में नेट 122 करोड़ रुपए से ज्यादा भारत में और ग्रॉस 180 करोड़ रुपए से ज्यादा वर्ल्डवाइड कमा लिए हैं। उन्हें आगे 'कुल' और 'लाहौर 1947' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।