Kajol Film Maa: काजोल की फिल्म मां बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और कमाई भी कर रही है। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन के मामले में इस साल आई करीब 13 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

Kajol Film Maa Opening Weekend Collection: काजोल अपनी हालिया रिलीज फिल्म मां का लेकर को चर्चा में हैं। फिल्म मां से काजोल ने करीब 3 साल बाद सिल्वर स्क्रीन वापसी की है। पिछली बार यानी 2022 में उनकी फिल्म सलाम वेंकी रिलीज हुई थी, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद काजोल की लस्ट स्टोरीज 2 और दो पत्ती जैसी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अब वे अपनी फिल्म मां से धमाका कर रही है, जो 27 जून को रिलीज हुई है। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 17.40 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस आकंड़े के साथ फिल्म मां ने इस साल यानी 2025 में रिलीज हुई करीब 13 फिल्मों को कलेक्शन के मामले में मात दी है।

मां ने ओपनिंग वीकेंड पर तोड़ा रिकॉर्ड

काजोल की फिल्म मां बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिन के अंदर 17.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इन सबके बीच मां ने ओपनिंग वीकेंड पर कमाई के मामले में कई फिल्मों को पटखनी दी है। बता दें कि इस साल आई करीब 13 फिल्मों को मां ने मात है। ये फिल्में हैं- बैडएस रवि कुमार (9.72 करोड़), लवयापा (4.75 करोड़), इमरजेंसी (12.26 करोड़), आजाद (4.75 करोड़) और फतेह (10.71 करोड़ ), द भूतनी (4.72 करोड़) फुले (1.05 करोड़), ग्राउंड जीरो (5.20 करोड़), द डिप्लोमैट (13.45 करोड़), क्रेजी (4.25 करोड़), सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (1.82 करोड़),मेरे हसबैंड की बीवी (5.28 करोड़), सनम तेरी कसम री रिलीज (16 करोड़)।

काजोल की फिल्म मां के बारे में

काजोल की फिल्म मां के बारे में बात करें तो इसे अजय देवगन प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया है। फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा लीड रोल में हैं। मूवी का बजट 55-65 करोड़ के लगभग है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे शापित परिवार की कहानी है, जिसे अपनी बेटियों का बलि एक राक्षस की खुश करने के लिए देनी पड़ती है। हालांकि, अपनी बेटी को इन सब कुरितियों से बचाते हुए काजोल ने एक दमदार मां का किरदार निभाया है। फिल्म में काजोक के काम भी खूब तारीफ हो रही है।