2 बीवी-4 बच्चे, एक बहन अब भी कुंवारी, ऐसी है सैफ अली खान की फैमिलीसैफ अली खान की फैमिली में उनकी दो पत्नियां, चार बच्चे और एक अविवाहित बहन शामिल हैं। सारा और इब्राहिम उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह से हैं, जबकि तैमूर और जहांगीर करीना कपूर से हैं। उनकी बहन सोहा अली खान शादीशुदा हैं, जबकि सबा अली खान अभी तक कुंवारी हैं।