Saif Ali Khan's property: नवाब पटौदी भोपाल के नवाब थे, वहीं इसके बाद उनके उत्तराधिकारी सैफ अली खान और मां शर्मिला टैगोक के मालिकाना हक की हजारों करोड़ की संपत्तियां भोपाल में मौजूद है। इनसे जुड़े कई मामले कोर्ट में भी चल रहे हैं।
सैफ अली खान का पटौदी पैलेस हरियाणा में है। यहां पर 1-2 नहीं, बल्कि 150 कमरे हैं, जो की दिखने में काफी रॉयल है। ऐसे में आइए देखते हैं यहां की इनसाइड फोटोज..
मुंबई में सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला हुआ, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। यह घटना मुंबई में VIPs की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, खासकर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी जैसे मामलों के बाद। क्या मुंबई में सेफ हैं VIP?