Sardaar Ji 3 Collection: दिलजीत दोसांझ की विवादित फिल्म सरदार जी 3 चाहे भारत में बैन हो लेकिन ये वर्ल्डवााइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अभी तक अच्छी खासी कमाई कर ली है।
Sardaar Ji 3 Worldwide Collection: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) की रिलीज से पहले जमकर विवाद हुआ। विवाद का कारण था फिल्म की लीड पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। वहीं, पाकिस्तानी कलाकारों पर भी भारत में बैन लगा दिया था। इसी बीच जब फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर आया और इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आई तो जमकर विवाद होने लगा। इसी वजह से फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया। हालांकि, फिल्म को विदेशों में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म सरदार जी 3 ने दो दिनों 11.03 करोड़ की कमाई कर ली है।
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3
फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने के कारण दिलजीत दोसांझ को जमकर क्रिटिसाइज किया गया। फिल्म इंडिया को छोड़कर बाकी सभी जगह रिलीज हुई। मूवी को विदेशों में खूब पसंद किया ज रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दो दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 11.03 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। दिलजीत ने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा भी शेयर किया है। दिलजीत ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन 4.32 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 6.71 करोड़ का कलेक्शन किया। फिलहाल तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा अभी रिवील नहीं हुआ।
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी की फ्रेंचाइजी के बारे में
बात दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी फ्रेंचाइजी की करें तो पिछली दोनों फिल्में सरदार जी और सरदार जी 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। खबरों की मानें तो 2015 में रिलीज हुई सरदार जी ने रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड बनाया था और 38.38 करोड़ का कारोबार किया था। सरदार जी 2 2016 में रिलीज हुई और इसने 24 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। वहीं, सरदार जी 3 के भारत में रिलीज न होने के बाद भी ओवरसीज में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म के साथ दिलजीत ग्लोबल स्टार बन गए है। आपको बता दें कि उन्होंने पंजाबी के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 2012 में आई फिल्म तेरे नाल लव हो गया में कैमियो किया था। फिर वे आलिया भट्ट की उड़ता पंजाब में नजर आए। इसके बाद उन्होंने फिल्लोरी, सुरमा, अर्जुन पटियाला, गुड न्यूज, सूरज पर मंगल भारी, क्रू, अमर सिंह चमकीला जैसी फिल्मों में काम किया।