पहले बलूचिस्तान फिर अलग सिंधुदेश की मांग... अब क्या करेगा पाकिस्तान

| Updated : May 19 2025, 02:09 PM
Share this Video

रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जमशेरो- कोटरी हाईवे को जाम करके जय सिंध फ्रीडम मूवमेंट संगठन ने तीव्र आंदोलन करते हुए अलग सिंधुदेश बनाने की मांग की। इसके साथ-साथ पाकिस्तान सेना, सरकार और ISI के इस क्षेत्र में दमन चक्र के खिलाफ भी बड़ा आंदोलन किया गया। यानी पुनः अलग सिंधु देश बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर और बलूचिस्तान के अलग देश बनाने की की घोषणा के बाद अलग सिंधु देश और फिर आगे खबर पख्तूनख्वा में भी इस तरह की मांगे उठने की संभावना बनने लगी है।

Related Video