नीतीश-चिराग की मुलाक़ात के पीछे क्या है बड़ा गेम?तेजस्वी ने दिया चौंकाने वाला बयान
पटना, 19 मई 2025: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की है, जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या चिराग पासवान को सीएम फेस के तौर पर आगे लाया जा सकता है? इस बीच तेजस्वी यादव का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस मुलाक़ात को लेकर बड़ा तंज कसा है। बिहार में गठबंधन की राजनीति के इस नए समीकरण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।