'पाकिस्तान की...' विदेश मंत्री पर भड़के उठे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर चिंता जताई और सेना के मनोबल पर सवाल उठाए। उन्होंने पहलगाम न्याय और अमेरिका-चीन के डर के मुद्दे भी उठाए।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कई सवाल उठाए। उनका कहना था कि दिल्ली में बैठे रणनीतिकार भी सेना का मनोबल बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन कई बार ठीक इसके उलट होता है। इस दौरान उनके द्वारा विदेश मंत्री एस जयशंकर की वीडियो बाइट चलवाई गया। कांग्रेस नेता की ओर से कहा गया कि जयशंकर इस तरह का बयान दें, जिससे पूरी दुनिया में हमारी हंसी उड़ रही है, इसलिए राहुल गांधी बार बार कह रहे हैं कि जवाब दीजिए। पवन खेड़ा ने इसके अलावा तमाम अन्य सवाल भी विदेशमंत्री से पूछे। उन्होंने कहा कि पहलगाम का न्याय क्यों नहीं मिल पाएगा। इस दौरान अमेरिका और चीन से डरने के आरोप भी लगाए गए।