बेहद रोमांचक है दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल, पानी के अंदर बसा है पूरा एक शहर

वीडियो डेस्क। दुबई ने दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल Deep Dive Dubai तैयार कर लिया है। ये पूल दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में है। डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) की गहराई रिकॉर्ड तोड़ 60.02 मीटर है।  इसकी क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है। 

| Updated : Jul 08 2021, 07:56 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। दुबई ने दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल Deep Dive Dubai तैयार कर लिया है। ये पूल दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में है। डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) की गहराई रिकॉर्ड तोड़ 60.02 मीटर है।  इसकी क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है। डीप डाइव दुबई पब्लिक बुकिंग्स जुलाई के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है। इस पूल की खासियत ये है कि इसमें Sunken City  यानि कि जलमग्न शहर है।  जिसमें एक अपार्टमेंट, गैराज और आर्केड मौजूद है। इसमें स्कूबा डाइवर्स के लिए कई तरह के कोर्स उपलब्ध है। 56 अंडरवाटर कैमरा के साथ पूल में अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स लगाई गई हैं। डीप डाइव दुबई को दुनिया के सबसे गहरा स्विमिंग पूल होने की मान्यता गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने दे दी है।  

Related Video